SIWAN / GOPALGANJ DESK – एक शादी समारोह में शामिल होने सिवान गये गोपालगंज के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. घटना सिवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र की है. जहां, चाकू मार कर युवक की हत्या कर दी गई है. मृत युवक की पहचान गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र निवासी जगमोहन दुबे का पुत्र कुंदन कुमार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरुआ गांव में वह युवक शादी समारोह में शामिल होने आया था. जहां किसी विवाद में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं पुलिस टीम और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की है. इस मामले में भगवानपुर हाट थाना प्रभारी सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि शादी समारोह में शामिल होने युवक आया था. चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जो भी आरोपित होंगे उनकी गिरफ्तारी की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया. इस घटना के बाद परिवार वालों में मातम छाया हुआ है.