PATNA DESK – वैसे तो शादियों के सीजन में एक से बढ़कर एक शादियां देखने को मिलती है, जिनमें कुछ अजीबोगरीब रश्म के कारण चर्चा का विषय बन जाती हैं. ऐसी ही एक शादी बिहार के पश्चिम चम्पारण के मझलिया प्रखंड अंतर्गत गुरचुरवा से सामने आई है. इस अनोखी शादी को लोग जेसीबी वाली शादी के नाम से जानने लगे हैं. जिसमें कथा-मटकोर की रस्म चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोग इसको जेसीबी वाली शादी के रूप में भी चर्चा में ला रहे हैं. बताते चलें कि मझौलिया प्रखंड अंतर्गत गुरचुरवा गांव निवासी महावीर प्रसाद कुशवाहा के पुत्र आलोक कुमार की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न की जा रही है.
जहां बिहार की शादियों में मटकोर के रश्म में कुदाल से मिट्टी काटने की परंपरा है. वहीं इस शादी में कुदाल की बजाए जेसीबी से मिट्टी खोदने की रस्म निभाई गई. उस दौरान गाजे-बाजे के साथ कलाकारों द्वारा गीत संगीत प्रस्तुत किए गए हैं. वही यह शादी अब क्षेत्र में जेसीबी वाली शादी के नाम से चर्चा का विषय बन चुकी है. अब सभी की निगाहें बारात में कुछ अलग होने की उम्मीद पर टिकी हुई है.