CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व शादी-विवाह के दौरान गीत बजाने को लेकर हुए विवाद में आज दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. उस दौरान मारपीट के बाद चाकूबाजी की घटना में दोनों पक्ष से दर्जनभर लोग जख्मी हुए हैं. जख्मी में परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनोता मुकुल गांव निवासी रघुनीराम का 40 वर्षीय पुत्र बिजेंद्र राम, दीनदयाल राम का 40 वर्षीय पुत्र जय नाथ राम व उसकी 35 वर्षीय पत्नी आशा देवी शामिल हैं.
वहीं दूसरे पक्ष से राम प्रसाद राम का 45 वर्षीय पुत्र सुनील राम, बुधन राम का 40 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राम उसका 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, राजेश्वर राम का 18 वर्षीय पुत्र तेरस कुमार, शंभू राम का 30 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश राम जख्मी हुए हैं. सभी जख्मी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. इस घटना के संबंध में जख्मी आशा देवी के द्वारा बताया गया कि उनके घर में दो दिन पूर्व बारात आई थी
उस दौरान गीत बजाने को लेकर विपक्षियों के द्वारा हंगामा किया गया था. उस दिन बात सलटा लिया गया लेकिन आज उसी विवाद को लेकर उन लोगों के द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई. उस दौरान उसमें कुछ युवक चाकू से उन्हें और उनके पति के ऊपर भी हमला किया गया. इस घटना की सूचना के बाद परसा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही सभी जख्मी का उपचार जारी है और स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.