CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा इलाके में एक बार फिर बालू को लेकर बंदूकें गरजने लगी. आपसी वर्चस्व में गोलीबारी की यह घटना घटित हुई है. जिसमें दो हाईवा चालक गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. गोली लगने से जख्मी दोनों चालकों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देर रात्रि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. उस दौरान इमरजेंसी वार्ड में रात्रि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार ने हलचल न्यूज़ को बताया कि एक व्यक्ति के कान के समीप और पीछे सिर में पिलेट्स लगा था जबकि दूसरे को सामने से सिर में पिलेट्स लगा था.
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है.जख्मी दोनों व्यक्ति रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी तेजू राय का पुत्र विकास कुमार तथा वीरेंद्र राय का पुत्र राहुल कुमार राय बताये गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों हाईवा चालक उजला बालू लेकर फोर लाइन के निर्माण कार्य को जा रहे थे, तभी आठ की संख्या में अपराधी वहां पहुंचते हैं और गोली चलाने लगे. उनके द्वारा फायरिंग के दौरान विकास और राहुल दोनों को पिलेट्स लगे हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
इस संदर्भ में एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उजला बालू को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व मे उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. वही रिविलगंज थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने हलचल न्यूज़ को बताया कि दियारा क्षेत्र से उजाला बालू का टेंडर सुशील सिंह तथा आरके जैन कंपनी को हुआ है. जिसके बाद उक्त बालू फोर लाइन के निर्माण कार्य में भेजा रहा था. वही इस कार्य को बाधित करने के मकसद से अपराधियों ने ताबतोड़ फायरिंग की है. इस गोलीबारी की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है .दोनों का इलाज पटना के पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. पुलिस घटना के बाद मामले की जांच में जुट गई है.