शहर के जगदम कॉलेज रेलवे ढाला पर जाम से लोगों को मिलेगा निजात ; दूसरे पेज में जलालपुर रेलवे ढाला रामनगर ढाला व भिखारी ठाकुर रेलवे ढाला पर भी बनेगा ROB

शहर के जगदम कॉलेज रेलवे ढाला पर जाम से लोगों को मिलेगा निजात ; दूसरे पेज में जलालपुर रेलवे ढाला रामनगर ढाला व भिखारी ठाकुर रेलवे ढाला पर भी बनेगा ROB

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर स्थित सबसे व्यस्ततम रेलवे ढाला पर अब जाम लगने की समस्या से लोगों को निजात मिलने वाला है. क्योंकि, जगदम कॉलेज रेलवे ढाला पर आरओबी का निर्माण शीघ्र ही कराया जाएगा. फिलहाल टेंडर की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है. बता दें कि छपरा शहर के चार व्यस्ततम रेलवे ढाला में एक रेलवे ढाला पर आरओबी बनाने की स्वीकृति दी जा चुकी है. शीघ्र ही अन्य ढाला पर आरओबी बनाने को लेकर स्वीकृति हो जाएगी. उक्त बातें वाराणसी मंडल डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव  ने छपरा जंक्शन पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा शहर के जगदम कॉलेज रेलवे ढाला, जलालपुर रेलवे ढाला, रामनगर ढाला एवं भिखारी ठाकुर ढाला पर आरओबी निर्माण को लेकर स्वीकृति होनी है. फिलहाल जगदम कॉलेज रेलवे ढाला पर आरओबी बनाने को लेकर स्वीकृत हो चुकी है. शीघ्र ही टेंडर निकालकर आरओबी निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले फेज में जलालपुर रेलवे ढाला पर आरओबी निर्माण की स्वीकृति हो रही है. बताते चलें कि शहर के सबसे व्यस्ततम रेलवे ढाला में जगदम कॉलेज रेलवे ढाला एवं जलालपुर रेलवे डाला है,

जहां ट्रेनों के गुजरने को लेकर आधे घंटे से 1 घंटे तक ढाला बंद किया जाता है और इतनी देर में ढाला के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग जाती है. जिसमें कई एंबुलेंस फंस जाते हैं और मरीजों की जान पर बन आती है. वही भिखारी ठाकुर रेलवे ढाला एवं रामनगर रेलवे ढाला के काफी देर तक बंद रहने के कारण भी शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. क्योंकि, ढाला के काफी देर तक बंद रहने के बाद अचानक शहर की सड़कों पर परिवहन का लोड बढ़ जाता है.

Loading

81
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़