शहर के नई बाजार में जदयू नेता के पुत्र को चाकू घोंपा ; सात के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

शहर के नई बाजार में जदयू नेता के पुत्र को चाकू घोंपा ; सात के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला में हुई चाकूबाजी में जदयू नेता का पुत्र जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में घरवालों के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार किया गया. चाकूबाजी में जख्मी युवक जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू खान का 20 वर्षीय पुत्र इंतखाब खान बताया गया है. उस दौरान बीच बचाव करने के क्रम में उसकी बहन निकहत परवीन भी जख्मी हुई है. इस घटना का संबंध में बताया जाता है कि वह जिम से लौट रहा था उसी बीच शिशु पार्क के समीप कुछ लड़कों से उसका विवाद हो गया.

जिसके बाद वह नई बाजार अपने घर के बाहर बैठा था, तभी चार-पांच बाइक से करीब दस युवक उसके पास पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे. उसी दौरान एक युवक चाकू निकालकर उसके उपर वार करना शुरू कर दिया. उस दौरान उसके बाजू पर चाकू के दो जख्म बने हैं. वहीं बीच बचाव करने पहुंची उसकी बड़ी बहन निकहत परवीन भी जख्मी हो गई. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी इंतखाब ने बताया कि वह जिम से लौट रहा था तो शिशुपार्क के समीप ठेले पर कुछ खाने के लिए रुका था.

उस दौरान कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हुआ और वह घर आकर दरवाजे पर बैठा था. उसी बीच 4-5 बाइक पर करीब 10-12 लड़के पहुंचे और अचानक उसके साथ मारपीट करते हुए उसके ऊपर चाकू चलाना शुरु कर दिया. इस मामले में जख्मी के बयान पर सात युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़