शहर के गुदरी बाजार में अतिक्रमण पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर ; दुकान से बाहर सामान निकालने वालों पर हुई कार्रवाई

शहर के गुदरी बाजार में अतिक्रमण पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर ; दुकान से बाहर सामान निकालने वालों पर हुई कार्रवाई

 

CHHAPRA DESK – सारण डीम अमन समीर के आदेश पर नगर निगम प्रशासन के द्वारा आज शहर के गुदरी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. उस दौरान गुदरी बाजार की सड़क के नालों पर सजे गुमटीनुमा दुकानों को नगर निगम प्रशासन के द्वारा हटाया गया. कुछ दुकानदार जैसे तैसे गुमटी उठाकर ले गये. लेकिन, जो दुकान बंद थी उसे नगर निगम के द्वारा जब्त करते हुए बुलडोजर की मदद से ट्रैक्टर पर लोड कर नगर निगम ले जाया गया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मचा रहा. फुटपाथी दुकानदारों और नाले को अतिक्रमण करने वाले फुटपाथी दुकानदारों में बेचैनी देखी गई. उस दौरान दुकान के बाहर छज्जा निकालने वालों को भी नोटिस देकर हटवाया गया.

Add

वहीं बुलडोजर के द्वारा दुकानों से बाहर निकले करकटनुमा शेड को तोड़ा गया. इसके साथ ही नगर निगम पाधिकारियों के द्वारा सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई कि दुकान का सामान व शेड बाहर नहीं निकाले अन्यथा उनके उपर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि छपरा शहर ही अतिक्रमण की चपेट में है, लेकिन गुदरी बाजार पूरी तरह अतिक्रमित है. यहां मोहल्ले से मुख्य मार्ग जोड़ने वाली सड़क भी सब्जी विक्रेता, ठेले-खोमचे वालों से अतिक्रमित है. और तो और नाले के ऊपर भी गुमटीनुमा दुकानें सजी हुई है. जिसको लेकर यह अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे शहर में चलाया जाना है और विशेष कर खुले नालों को स्लैप रखने के साथ ही नालों के ऊपर अस्थाई दुकानों को तोड़कर उसे अतिक्रमण मुक्त भी करना है. ताकि नालों की सफाई में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो.

Loading

79
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़