CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत जंक्शन रोड के समीप स्थित होटल राजपूत में फिर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. बता दे कि इस होटल में अनेकों बार छापेमारी की गई है और सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया है. आज पुनः इस होटल से सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद जिलेवासियों में यह होटल राजपूत चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा जब इस होटल में छापेमारी की गई तो आपत्तिजनक स्थिति में पांच महिला और पांच पुरुष को होटल के कमरे से गिरफ्तार किया गया. वहीं एक अन्य महिला को भी होटल से गिरफ्तार किया गया है. उन सभी के पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई है. साथ ही होटल मैनेजर को भी भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सभी से भगवान बाजार थाना में पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से लगातार सेक्स रैकेट के मामले सामने आ रहे हैं. जहां बीते सप्ताह शहर के नगर थाना अंतर्गत शिल्पी पोखरा के समीप मजार रोड स्थित एक थोक दुकान के अंदर भी सेक्स रैकेट का मामला सामने आया था. हालांकि मोहल्ले वासियों के आक्रोश के बाद लड़का-लड़की वहां से फरार हो गये. वही दुकानदार भी ताला बंद कर भाग निकला था.