शहर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मासूम बच्ची समेत दो की मौत ; गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

शहर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मासूम बच्ची समेत दो की मौत ; गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में एक मासूम बच्ची समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. बच्ची की मौत जहां सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हुई है. छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मेथवालिया चौक के समीप सड़क हादसे में घायल 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत सदर अस्पताल में हो गई. मृत बच्ची जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौंवा बसंत गांव निवासी राजकुमार राम की 5 वर्षीय पुत्री वंशिका कुमारी बताई गई है. बताया जा रहा है कि वंशिका अपनी मां के साथ एक स्कूल में नामांकन कराने जा रही थी, तभी मेथवालिया चौक के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी.

Add

 

जिसके बाद परिवार वाले उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हुई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वंशिका के मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. माता-पिता समेत पूरे परिवार का रो-रोकर हाल-बेहाल है. वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.

 

 

जबकि दूसरी घटना भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है, जहां थाना अंतर्गत करिंगा गांव स्थित गोवर्धन दास पोखरा के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत मौके पर हुई है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी तुर्कवलिया गांव निवासी स्वर्गीय प्रभुनाथ सिंह के 57 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र सिंह के रूप में की गई है. सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया वहीं सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा,

 

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह अपना घर बनवा रहे थे. जिसको लेकर लकड़ी खरीदने छपरा आए थे और वापस बाइक से घर लौट रहे थे. उसी बीच मुफस्सिल थाना अंतर्गत फोरलेन से पहले करिंगा गांव के समीप अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण उनकी मौत मौके पर हुई है.

 

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़