शहर में बढ़े मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने शुरू कराया एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव ; लेकिन फागिंग की व्यवस्था है नाकाफी

शहर में बढ़े मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने शुरू कराया एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव ; लेकिन फागिंग की व्यवस्था है नाकाफी

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बढ़े मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार ने सभी वार्डो में एंटीलार्वा केमिकल का छिड़काव हेतु सभी वार्ड में प्रतिनियुक्त सफाई निरीक्षक को आदेश दिया है. इसके लिए वार्ड वाइज टीम गठित करके एंटीलार्वा केमिकल का छिड़काव कराने का आदेश दोनों सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल एवं नीरज कुमार झा को दिया गया है. वार्ड 01 से वार्ड 06 तक के सफाई निरीक्षक चंद्रमोहन यादव को एंटीलार्वा दवा छिड़काव कराने का आदेश दिया गया है तथा वार्ड 07 से वार्ड 13 तक के सफाई निरीक्षक अखिलेश राय को दिया गया है.

वहीं वार्ड 14 से 20 तक के सफाई निरीक्षक संजय कुमार राम को दिया गया है. जबकि वार्ड 21 से वार्ड 27 तक के सफाई निरीक्षक असगर अली 2 को तथा वार्ड 28 से 34 तक के सफाई निरीक्षक राजनाथ राय को एंटीलार्वा दवा छिड़काव कराने का आदेश दिया गया है. वहीं वार्ड 35 से वार्ड 40 तक के सफाई निरीक्षक सुमित कुमार को तथा वार्ड 41 से वार्ड 45 तक के लिए असगर अली 1 को एंटीलार्वा दवा छिड़काव कराने हेतु संयुक्त आदेश वार्ड वाइज दिया गया है.

जिसका अनुश्रवन सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल एवं नीरज कुमार झा को दिया गया है. प्रतिदिन वार्ड वाइज एंटीलार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है. वैसे नगर निगम के पास मच्छरों की रोकथाम के लिए फागिंग मशीन भी उपलब्ध है लेकिन जिस अनुरूप विभाग के द्वारा फागिंग कराया जा रहा है वह शहर के लिए नाकाफी है. अमूमन चार चक्का से ही शहर के मुख्य मार्गो से होकर फागिंग कराया जा रहा है. जबकि शहर के गली-गली में बाइक से भी फागिंग कराने की व्यवस्था है.

लेकिन, या तो अनेक मशीन खराब पड़े है या जो मशीन चालू है उससे छिड़काव के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है. ऐसी स्थिति में नगर निगम क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ ही रहा है. नगर निगम का मच्छरों की रोकथाम का प्रयास जिस अनुरूप होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है. ऐसी स्थिति में मलेरिया और कालाजार होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़