शहर में दूसरे दिन भी एक युवक की हत्या से सनसनी ; परिवार में मचा कोहराम

शहर में दूसरे दिन भी एक युवक की हत्या से सनसनी ; परिवार में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां लगातार दूसरे दिन भी एक युवक की हत्या हुई है. बीते दिन जहां अवतार नगर थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से मार कर स्थानीय थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी नारायण राय के 32 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई थी, वहीं आज छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लाल बाजार में एक युवक की मारपीट कर हत्या की गई है. मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार गांव निवासी स्वर्गीय रामकुमार साह का 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार साह बताया गया है. उसे मृत पाकर घर वालों में कोहराम मच गया.

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही परिवार वालों ने बताया कि पड़ोस के ही कुछ लोगों के द्वारा बीते दिन सोनू के साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई थी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हुई है.

वहीं इस मामले में मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि बीते दिन मारपीट के दौरान सोनू गंभीर रूप से घायल हुआ था और उसकी मौत हुई है. आज सूचना के बाद उनके द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल परिजन शव का दाह-संस्कार में लगे हुए हैं. उनके फर्द अभियान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़