CHHAPRA DESK – छपरा शहर में आज रात हुई चा’कूबा’जी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला निवासी राजकुमार राय का 23 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार राय बताया गया है. चाकूबाजी में जख्मी युवक को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना का कारण पूर्व से चले रहे मोबाइल का विवाद बतलाया जा रहा है.
इस मामले में जख्मी संतोष के पिता राजकुमार राय एवं मां चंदा देवी ने बताया कि मोहल्ले के कुछ मनशोख लडको के द्वारा पूर्व में उनका मोबाइल ले लिया गया था और पैसा देने के बाद मोबाइल लिया गया था. जिसको लेकर विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर आज उन लड़कों के द्वारा उनके बेटे संतोष को चाकू घोंपकर जख्मी किया गया है. घटना शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला स्थित मंदिर के समीप की है.
जहां, संतोष अपने घर जा रहा था उस बीच कुछ लड़कों के द्वारा उसे रोक कर उसके साथ मारपीट की गई और उस दौरान एक युवक ने चाकू निकाल कर उसके शरीर पर तीन-चार वार कर दिए. जिसके कारण वह चीखने-चिल्लाने लगा और वे उसे छोड़कर भाग गए. जिसके बाद घर वालों के द्वारा 112 डायल कर इस घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है. हालांकि इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छांव में जुटी हुई है.