CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दिन की शुरुआत गोली मारकर लूटपाट के साथ हुई है. घटना शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बदलपुरा गांव से सामने आई है. जहां, बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी है. वहीं उसके पिता को भी पिस्टल के बट से मार कर जख्मी किया गया है. इस घटना के बाद परिवार वालों के द्वारा शोर मचाए जाने पर जब तक गांव वाले कुछ समझ पाते तब तक सभी अपराधी भाग खड़े हुए. गोली लगने से जख्मी युवक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बदलपुरा गांव निवासी उदय सिंह का 30 वर्षीय पुत्र सूर्यकांत सिंह बताया गया है, जो कि दिल्ली रहता है.
छठ पर्व को लेकर आज सुबह हुआ दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद अपनी कर से घर लौटा ही था और घर के बरामदे में चाय पी रहा था, उसी वक्त आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर में घुसे और लूटपाट करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार करीब 8 अपराधी उनके घर से कुछ कदम की दूरी पर बाइक खड़ी कर पहुंचे और घर में घुसकर महिलाओं के शरीर से गहना छीनने लगे. परिवार वालों के विरोध करने पर सूर्यकांत के पैर में गोली मारी गई है. वही उस दौरान उनके साथ बैठे पिता के सिर पर भी पिस्टल के बाद से प्रहार कर जख्मी किया गया है. जख्मी पिता पुत्र दोनों का उपचार फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है.
सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी सूर्यकांत सिंह और उसके पिता ने बताया कि वे लोग घर के बथान में बैठकर चाय पी रहे हैं तो उसी वक्त 8 अपराधी बाइक से पहुंचे और घर से 50 गज की दूरी पर बाइक खड़ी करने के बाद वे लोग धड़धड़ाकर उनके घर में घुस गए और महिलाओं के शरीर से गहना छीनना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उन लोगों के द्वारा फायरिंग करनी शुरू कर दी गई. वही एक अपराधी को सूर्यकांत के द्वारा पकड़ लिया गया तो अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी. इसके बाद उन लोगों ने शोर मचाया तो अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक स्टार्ट कर भाग निकले.
क्या कहते हैं डॉक्टर
उपचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर मेराज आलम के द्वारा उपचार के दौरान पिता-पुत्र दोनों का एक-रे कराया गया. जिसमें पाया गया कि गोली सूर्यकांत के जांघ को छेद कर पार हो चुकी है. पिता-पुत्र दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है फिलहाल उपचार जारी है.
क्या कहते हैं एसपी
इस मामले में पूछे जाने प्सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली है. मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.