शहर में दिनदहाड़े फायरिंग कर आभूषण दुकान से ₹30 लाख की डकैती ; एक व्यक्ति को मारी गोली, फायरिंग करते हुए फरार

शहर में दिनदहाड़े फायरिंग कर आभूषण दुकान से ₹30 लाख की डकैती ; एक व्यक्ति को मारी गोली, फायरिंग करते हुए फरार

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के सहाजितपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े आभूषण दुकान में ₹30 लाख का डाका डाला है. दिनदहाड़े डकैती की इस घटना से बाजार में दहशत का माहौल बन गया. वहीं सामने के दुकानदार ने ईंट उठाकर मारना चाहा तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताते चलें कि सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बाजार पर दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लाखों की ज्वेलरी लूट लिया और गोलीबारी करते हुए फरार हो गए.

 

इस घटना के सम्बंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर में धनगरहा निवासी अमरनाथ प्रसाद कोल्हुआ बाजार पर अपने स्टाफ के साथ दुकान में ग्राहकों को गहना दिखा रहे थे. तभी, दो बाइक पर सवार चार की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल भिड़ाकर दुकान में रखे सोना एवं चांदी को लूट लिया और फायरिंग करते हुए भागने लगे. उसी फायरिंग के दौरान बगल के दुकानदार अनूप कुमार जब ईंट उठा कर मारना चाहे तभी अपराधियों ने उन पर गोली दाग दी, जो कि उनके हाथ मे लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

पीड़ित दुकानदार की माने तो करीब बीस किलो चांदी एवं ढाई सौ ग्राम सोना अपराधियों द्वारा लूट लिया गया है. जिसकी क़ीमत करीब तीस पैतीस लाख के करीब हो सकती है. मौके पर सदर एसडीपो एवं एसपी डॉक्टर कुमार आशीष भी घटना स्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल की जांच की.
स्थानीय लोगों ने बताया की लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा राउंड गोली चलाया है. अपराधियों के दोनों हाथ मे पिस्टल था जिससे फ़िल्मी अंदाज मे गोली चलाते हुए जा रहे थे. घटनास्थल पर पिस्टल का खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है.

सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी के द्वारा दुकान एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिससे अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. लोगों की माने तो अपराधियों की उम्र बाइस से पचीस के बीच थी.
प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर तक भी एक पुल के समीप अपराधियों ने फायरिंग किया है, जहां आसपास के लोगों में भी दहशत फ़ैल गया. वहीं घटनास्थल पर एस एफ एल की टीम भी पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.

Loading

101
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़