शहर में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट व पथराव के बाद दो भाईयों को चाकू घोंपकर किया गंभीर

शहर में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट व पथराव के बाद दो भाईयों को चाकू घोंपकर किया गंभीर

CHHAPRA DESK –   छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज मोहल्ला में दो पड़ोसियों के बीच विवाद के बाद मारपीट और पत्थरबाजी शुरू हो गई. दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले. जिसके कारण सड़क पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मची रही. लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे. उस बीच एक युवक चाकू निकाल कर दो भाइयों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से दोनों भाई जख्मी हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में दोनों जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. चाकू लगने से जख्मी युवक स्थानीय निवासी पप्पू अग्रहरी के पुत्र गोलु और मोहित बताये गये हैं.

Add

जख्मी दोनों युवकों ने बताया कि पड़ोस के जिउत तुरहा के द्वारा उनको चाकू घोंपा गया है. बता दें कि किसी बात को लेकर दोनों पड़ोसी आपस में उलझ बैठे और बीच सड़क पर करीब घंटे भर तक दोनों के बीच विवाद और मारपीट होता रहा. उस दौरान दोनों पक्षों के तरफ से एक दूसरे के ऊपर ईंट भी फेंके गए. इतनी देर में एक युवक चाकू निकालकर गोलू और मोहित के ऊपर वार कर दिया. जिसके कारण खून बहने लगा और दोनों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. वहीं सूचना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

Loading

71
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़