CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कटहरीबाग मोहल्ला में दो पक्षों के विवाद में हुई जमकर मारपीट में दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. मारपीट में गंभीर दोनों भाई नगर थाना क्षेत्र के करीमचक खनुआ मोहल्ला निवासी नन्हे कुरैशी के 26 वर्षीय पुत्र नेहाल कुरेशी एवं 22 वर्षीय पुत्र जाकिर कुरैशी बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों भाई किसी कार्यवश कटहरी बाग मोहल्ला गये थे. जहां किसी बात को लेकर उनके स्थानीय लोगों के साथ विवाद हुआ और विवाद मारपीट में बदल गई. जिसके बाद देखते ही देखते जमकर लाठी-डंडे चलने लगे.
मारपीट में दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जाकिर कुरैशी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया. वह इस घटना से आक्रोशित मोहल्ले वासियों के द्वारा खनुआ नाला को जाम कर दिया गया है. वहीं सूचना के बाद सदर एएसपी राज किशोर सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और वहां पूछताछ के बाद घटनास्थल पर बने हुए हैं. फिलहाल प्रशासन के अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाने के प्रयास में लगे हुए हैं.