शहर में दो प’क्षों के बीच चली गो’ली ; दो जख्मी, गो’ली लगने से गंभीर युवक को किया गया पटना रेफर

शहर में दो प’क्षों के बीच चली गो’ली ; दो जख्मी, गो’ली लगने से गंभीर युवक को किया गया पटना रेफर

CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो पक्षों के आपसी विवाद में मारपीट के बाद अचानक गोली चलने लगी. उस दौरान गोली एक युवक को लग गई. उस दौरान जख्मी दोनों युवकों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गोली लगने से जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया है.

घटना छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत इमामगंज गिरी टोला की है. गोली लगने से जख्मी युवक गिरी टोला निवासी हरिशंकर गिरी का 25 वर्षीय पुत्र शशि गिरी बताया गया है. जिसके पीठ में गोली लगी है. वही दूसरा जख्मी युवक मुरारी गिरी का पुत्र अमन कुमार गिरी बताया गया है, जो कि मूल रूप से मढौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का रहने वाला है. वह फिलहाल छपरा गिरी टोला में ही रह रहा है. जख्मी दोनों युवकों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोली लगने से गंभीर शशि गिरी को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

वहीं सूचना के बाद नगर थाना पुलिस और 112 डायल पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची, जहां मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि शशि को प्राथमिक उपचार के बाद शीघ्र ही रेफर कर दिया गया, जिसके कारण इस मामले में कोई बयान दर्ज नहीं हो सका है. वही इस मामले में नगर थाना पुलिस कुछ भी बताने से परहेज करती रही. वही स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी विवाद होते रहा है. आज अचानक दोनों पक्ष में मारपीट के बाद फायरिंग हुई है.

क्या कहते हैं चिकित्सक

इस मामले में सदर अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार अमन ने बताया कि गिरी टोला से शशि गिरी एवं अमन कुमार गिरी को अस्पताल में लाया गया था, जहां शशि कुमार गिरी के पीठ में गोली लगी थी, जो कि उसके पीठ में ही फंसी हुई थी. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Loading

169
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़