CHHAPRA DESK – सारण जिले में ब्रांड के नाम पर नकली माल बेचे जाने की घटनाएं प्रायः सामने आती रहती हैं. ताजा मामला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां फिर डुप्लीकेट सुप्रीम CPVC पाइप बेचे जाने का खुलासा हुआ है. इस मामले में प्राथमिकी के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. इस मामले में सुप्रीम कंपनी द्वारा अधिकृत आईपी कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी रोहतास जिला के मरईपुर डोइयां निवासी रितेश सिंह के द्वारा जांच उपरांत उक्त विक्रेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा बताया गया है कि कंपनी की तरफ से उन्हें सूचना दी गई कि छपरा शहर के मुख्य मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डुप्लीकेट सुप्रीम CPVC पाइप की खरीद बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. इस सूचना के आधार पर वह अपने अन्य सहयोगी कुलदीप सिंह व मुफस्सिल थाना पुलिस के साथ कई दुकानों की जांच पड़ताल की. उस दौरान मुफस्सिल थाना अंतर्गत चंचौरा बाजार स्थित गणपति हार्डवेयर एवं सेनेटरी वेयर दुकान पर पहुंचे तो जांच में पाया गया कि वहां बेचा जा रहा सुप्रीम CPVC पाइप डुप्लीकेट है.
उस दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि वह दुकान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जमुना मुसहरी गांव निवासी अजीत सिंह की है. उनके दुकान से नकली ब्रांड के 151 पीस सुप्रीम CPVC पाइप बरामद किए गए हैं. इस मामले में दुकानदार अजीत सिंह के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है.
वहीं, इस मामले में कांड संख्या 200/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि बीते वर्ष फरवरी माह में भी छपरा शहर में सुप्रीम CPVC पाइप का नकली माल बेचे जाने का खुलासा हुआ था. उस दौरान छपरा शहर के नगर थाना में भी शहर के एक व्यवसाई के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसे दौरान एक उपभोक्ता के द्वारा ही इसकी शिकायत सुप्रीम कंपनी को की गई थी.