छपरा शहर में इंटर के छात्र का फं’दे से ल’टकता मिला श’व ; मचा हड़कं’प

छपरा शहर में इंटर के छात्र का फं’दे से ल’टकता मिला श’व ; मचा हड़कं’प

CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां इंटर के छात्र का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है. हालांकि उसे फंदे से उतार कर आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृत छात्र सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र का निवासी है. जो कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए शहर में क्वार्टर लेकर रहता था.

मृत छात्र की पहचान रिविलगंज निवासी 17 वर्षीय निखिल कुमार सिंह के रूप में की गई है. उसका शव छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियांवा नारायण चौक स्थित एक किराए के कमरे से बरामद किया गया है. इस घटना की सूचना जैसे ही उसके घर वालों को मिली घर में कोहराम मच गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में मृत छात्र के परिजनों के साथ-साथ काफी संख्या में उसके साथी भी पहुंच गए.

फिलहाल इस घटना के बाद परिवार सहित उसके दोस्तों में कोहराम मचा हुआ है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फिलहाल इस घटना की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती है कि किन परिस्थितियों में और कैसे वह फंदे पर लटका.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़