शहर से महिला का कर रहे थे अपहरण पहुंची पुलिस तो खुला मामला अनैतिक देह व्यापार का ; यौन शोषण एवं अनैतिक देह-व्यापार का मुख्य सरगना सहित 02 धंधेबाजो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर से महिला का कर रहे थे अपहरण पहुंची पुलिस तो खुला मामला अनैतिक देह व्यापार का ; यौन शोषण एवं अनैतिक देह-व्यापार का मुख्य सरगना सहित 02 धंधेबाजो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सरण पुलिस ने शहर से एक महिला के अपहरण के मंसूबे को विफल करते हुए अनैतिक देह व्यापार मामले का खुलासा किया और नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें आर्केस्ट्रा संचालक भी शामिल है. इस वक्त की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना गश्ती पार्टी घेघटा क्षेत्र में भ्रमनशील थी तभी घेघटा महेंद्र शोरूम के पास एक महिला को 02 लोग जबरदस्ती स्कार्पियो गाडी में बैठाते दिखे.

पुलिस द्वारा तहकिकात के क्रम में उक्त पीडिता द्वारा बताया गया कि उसे नगरा थानान्तर्गत नगरा बाज़ार, कादीपुर निशा राज ऑर्केस्ट्रा के मालिक अजय पूर्वे व मह्बुल हक़ दोनो के द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाया जाता है और उसका अश्लील विडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर अनैतिक देह-व्यापार के लिए ब्लैकमेल किया जाता है. बता दें कि अजय पूर्वे मधुबनी जिला के खिरहर गांव निवासी राजकिशोर पूर्वे का पुत्र हैं.

 

वहीं मह्बुल हक़ सारण जिले के गौरा थाना क्षेत्र के मंझवलिया गांव निवासी मजहरुल हक़ का पुत्र है. इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 527/24 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए काण्ड के प्राथमिकी दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

 

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़