शहर में वॉल पेंटिंग कर रहे पेंटरों के साथ मारपीट करने के मामले में भाजपा नेता पर दर्ज होगी प्राथमिकी

शहर में वॉल पेंटिंग कर रहे पेंटरों के साथ मारपीट करने के मामले में भाजपा नेता पर दर्ज होगी प्राथमिकी

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवानबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र स्टेडियम के समीप सड़क किनारे दीवारों पर पेंटिंग कर रहे पेंटरों के साथ मारपीट करने के मामले में अब भाजपा नेता पर प्राथमिकी दर्ज होगी. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में एक युवक नगर निगम द्वारा करवाये जा रहे वॉल पेंटिंग को कर रहे कर्मियों से लड़ाई/झगड़ा करते हुए दिख रहा है. उक्त विडियों के सत्यापन हेतु भगवानबाजार थाना के पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर जा कर पूछ-ताछ किया गया.

जिससे यह बात प्रकाश में आई कि राजेश फैशन के द्वारा पेंटिंग कर रहे कर्मियों से मनचाही पेंटिंग न करने को लेकर विवाद हुआ जिसमें पेंटर घायल हो गया. वर्तमान में घायल कर्मी पटना में ईलाजरत हैं. जिसके फर्द बयान पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि भगवान बाजार थानांतर्गत राजेंद्र स्टेडियम के समीप वॉल पेंटिंग कर रहे पेंटरों को भाजपा नेता राजेश फैशन के द्वारा मनचाहा पेंटिंग करने को कहा गया और पेंटर द्वारा उनके मनचाहा पेंटिंग नहीं बनाने पर विवाद उत्पन्न हुआ और उनके द्वारा पेंटर के साथ मारपीट की गई जिसमें वह घायल हो गया. फिलहाल उसका उपचार पटना में चल रहा है. वही उसका बयान दर्ज करने के लिए भगवान बाजार थाना पुलिस पटना के लिए निकल चुकी है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़