शहर में आधा दर्जन श’राब भ’ट्ठियों को ध्वस्त कर पुलिस ने एक कारोबारी को किया गिरफ्तार ; 200 क्विंटल जावा-महुआ किया गया बर्बाद

शहर में आधा दर्जन श’राब भ’ट्ठियों को ध्वस्त कर पुलिस ने एक कारोबारी को किया गिरफ्तार ; 200 क्विंटल जावा-महुआ किया गया बर्बाद

 

CHHAPRA DESK – सारण उत्पाद विभाग की टीम ने छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत छोटका तेलपा सीढ़ी घाट दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम इसे एक बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि वहां से 200 क्विंटल जावा-महुआ भी बरामद कर उसे बर्बाद किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छपरा शहर के नगर थाना

अंतर्गत छोटका तेलपा सीढ़ी घाट के समीप दियारा क्षेत्र में टीम बनाकर छापेमारी की गई तो वहां अवैध रूप से चलाए जा रहे आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त करके कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान वहां से 200 लीटर चुलाई शराब बरामद कर उसे तहस-नहस किया गया है. जबकि घटना स्थल से 200 क्विंटल जावा-महुआ भी बरामद कर उसे बर्बाद किया गया है. वहीं घटना स्थल से 50 ड्रम एवं 70 तिरपाल भी जलाकर बर्बाद किया गया है.

इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उक्त कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद जहां अन्य प्रदेशों से शराब की खेप मंगाई जा रही है. वही शहर के तटीय इलाकों में चुलाई शराब का धंधा भी जोर-शोर से चल रहा है. जिसको लेकर वहां भट्ठी संचालित की जा रही थी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पहुंचकर छह भट्ठियों को ध्वस्त किया है.

Loading

168
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़