
PATNA DESK – बिहार की राजधानी पटना में अपहरण और फिरौती का अनोखा मामला सामने आया है. यहां साइबर ठगी के रुपयों के लिए साले ने जीजा का ही अपहरण कर लिया. अपहरण की घटना को सैदपुर हॉस्टल के छात्रों ने अंजाम दिया और 2 लाख की फिरौती मांगी. पटना पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है और इस मामले में 2 छात्र भी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए अमित कुमार उर्फ आर्यन राज और अमित कुमार जनरल कंपीटिशन की तैयारी करते हैं. बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित मैकडॉवेल गोलंबर से उन्होंने अपहरण किया था. अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर शख्स को सैदपुर हॉस्टल के कमरे में रखा था. पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने इस घटना का खुलासा किया है. अपहरणकर्ता सैदपुर स्थित एक हॉस्टल के कमरे में पीड़ित को बंधक बनाकर रखा. अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित के परिवार से 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी है.

परिवार ने बहादुरपुर थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. पुलिस कार्रवाई की और रेस्क्यू 11 अक्टूबर को सैदपुर हॉस्टल पर छापेमारी की गई. पीड़ित को सकुशल बरामद कर लिया गया. पुलिस ने हॉस्टल के कमरे से हथियार (चाकू और लोहे की रॉड) और मोबाइल फोन जब्त किए. अमित कुमार उर्फ आर्यन राज (20 वर्ष, सैदपुर हॉस्टल निवासी), अमित कुमार (21 वर्ष, सह-आरोपी) से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे साले के साथ मिले हुए थे और साइबर ठगी (ऑनलाइन फिशिंग और फर्जी ऐप्स से) के पैसे आपस में बांटने को लेकर विवाद हो गया और इसी बात पर अपहरण की योजना बनाई. अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है.मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग फर्जी जॉब ऑफर्स और यूपीआई ठगी से कमाई करते थे.

विवाद तब भड़का जब साले ने रूपयों का पूरा हिस्सा न बांटने पर जीजा का ही अपहरण कर लिया. पटना साइबर सेल ने ठगी के खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू की है. पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, यह मामला पारिवारिक विवाद से साइबर क्राइम की ओर मुड़ा. छात्रों द्वारा अपहरण करना दिखाता है कि कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के नाम पर हॉस्टलों में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं. जांच में CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और व्हाट्सएप चैट्स का इस्तेमाल किया गया. आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए है.

![]()

