
CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मारुति मानस मंदिर एवं राजेंद्र स्टेडियम के बीच सड़क पर बदमाशों ने एक किशोर को मारपीट कर उसके गले से सोने का चेन एवं मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है. उस दौरान बदमाशों ने उसको बेल्ट से पीटा भी है. जख्मी किशोर शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियावां उमानगर मंदिर मोहल्ला निवासी चंदेश्वर का 17 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशाल अपने दो दोस्तों के साथ मारुति मानस मंदिर गया था,

जहां से वह घर वापस जाने के लिए मारुति मानस मंदिर से निकलकर राजेंद्र स्टेडियम के बाहर पहुंचा ही था, तभी दो-तीन बदमाशों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी किशोर ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मंदिर आया था जहां भगवान का दर्शन करने के बाद प्रसाद लेकर वह घर जा रहा था तभी मंदिर के मुख्य द्वार से निकलते ही जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा, उसी समय अमित कुमार एवं गोलू कुमार नामक दो युवकों के द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल एवं गले से सोने का चेन झपट लिया गया, जो कि वह छठ पर्व पर पहने हुआ था.

वही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंची और उनसे पूछताछ के बाद मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही जख्मी किशोर के मौखिक बयान पर पुलिस दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. उस दौरान जख्मी युवक के साथ मौजूद उसके दोस्तों एवं बड़े भाई ने बताया कि राजेंद्र स्टेडियम के गेट के समीप मारपीट का मोबाइल और गले से सोने की चेन लूटी गई है.

![]()

