श्मशान विवाद : पुलिस की कार्रवाई के भय से फरार लोगों के तीन बंद घरों से लाखों की चोरी

श्मशान विवाद : पुलिस की कार्रवाई के भय से फरार लोगों के तीन बंद घरों से लाखों की चोरी

 

CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरौली गांव में पुलिस की कार्रवाई से फरार लोगों के तीन बंद घरों से लाखों की चोरी हो गई है. चोरों ने घरों का ताला तोड़ ज्वेलरी, कीमती सामान समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए हैं. बीते दिन श्मशान की भूमि के विवाद को लेकर पुलिस पर भी ग्रामीणों के द्वारा पथराव किया था. उस दौरान एक महिला पुलिस कर्मी के साथ दर्जन पर ग्रामीण भी जख्मी हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने के आरोप में कुल 36 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.जिसके बाद ग्रामीण घर छोड़कर फरार हो चुके हैं और चोर बंद घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिए हैं.

चोरों ने स्थानीय निवासी जगन्नाथ राय राय के पुत्र देवनाथ राय, स्व राजदेव राय के पुत्र जयकिशोर राय एवं नरेश राय के पुत्र मुन्ना राय के बंद पड़े घरों को निशाना बनाया है. चोरों ने घरों से आलमारी, पेटी, बक्सा निकाल घरों के पीछे खेतों में ले जाकर तोड़ जवेलरी और कीमती सामान चोरी कर लिए है. ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान विवाद को लेकर ग्रामीण और पुलिस की झड़प में दर्ज प्राथमिकी की वजह से गांव में गिरफ्तारी की वजह से अधिकांश लोग फरार हो गए हैं. जिसका फायदा चोरों ने उठाया हैं और चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी की इस घटना के बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई पर घटना की सूचना मिलने पर भी पुलिस घटनास्थल पर जानें से कतरा रहीं है.हालांकि इस मामले में पीड़ित गृह स्वामियों के द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को चोरी की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़