शौच करने गई महिला की बांसवाड़ी में मिली लाश ; जांच के लिए पहुंची टीम

शौच करने गई महिला की बांसवाड़ी में मिली लाश ; जांच के लिए पहुंची टीम

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीही गांव में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है. उसका शव घर से कुछ दूरी पर बांसवाड़ी से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि वह बीती रात्रि शौच करने के लिए गई थी और वापस नहीं लौटी. जिसके बाद परिवार वालों ने खोजबीन की तो पता चला कि बांसवाड़ी में वह मृत पड़ी हुई है. मृत महिला की पहचान जिले के मकेर थाना क्षेत्र के डीही गांव निवासी अशोक राय की 45 वर्षीय पत्नी मालती देवी के रूप में की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. वही उसकी संदेहास्पद मौत के बाद परिवार वालों के आरोप प्रत्यारोप के बीच प्रशासन के द्वारा फोरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया. जिसके बाद टीम जांच कर रही है.

Add

वहीं सूचना के बाद मकेर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के परिजनों ने बताया कि वह बीती रात्रि शौच करने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. जिसके बाद उसकी खोजबीन की जा रही थी तो आज खोजने के क्रम में उन्हें जानकारी मिली है कि घर से कुछ दूरी पर बांसवाड़ी में वह महिला मृत पड़ी हुई है. इसके बाद उन लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें शव सुपुर्द कर दिया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़