CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र में शराब जांच के बहाने पहुंचे अपराधियों ने जांच के नाम पर अलग-अलग गांव व घर से 13 बकरियों को चुरा लिया और चार पहिया वाहन में रखकर फरार हो गये. इस घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह में घर वाले उठे. तब उन्होंने देखा कि किसी के घर के दलान का ताला टूटा हुआ है तो किसी घर के बरामदे में बंधी बकरियां गायब है. जिसके बाद देखते ही देखते यह बात आग की तरह गांव में फैल गई. और पता चला कि मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत तख्त टोला, पूरब टोला और हंसापीर गांव के कई घरों से बकरियां गायब हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शराब जांच के बहाने पहुंचे चार चक्का सवार अपराधियों ने एक दर्जन से अधिक बकरियां चोरी कर ली है.
ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की घटना करने आए हथियार से लैस अपराधियों ने शराब जांच की पुलिस टीम बोला और टॉर्च जलाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सुबह में इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस और 112 की टीम जांच पड़ताल में जुटी है. बताते चलें कि मशरक थाना क्षेत्र के तख्त टोला गांव निवासी जूबैदा खातून का 2 बकरी, पूरब टोला गांव निवासी अब्दुल शमद अंसारी का 3 बकरी, मुलाजिम अंसारी का 3 बकरी, हंसापीर गांव निवासी शीतल राम का 3 बकरी, दिनेश राम का 1 बकरी और राधारमण राम का 1 बकरी चोरी हुआ है. एक ही रात में अलग-अलग गांवों में बकरी चोरी होने की घटनाओं से बकरी पालने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. लेकिन इस घटना के बाद क्षेत्र में रात्रि गश्ती की पोल खुल गई है. ऐसी स्थिति में लोगों का आक्रोश भी जायज है.