श’राब के खिलाफ छा’पेमारी करने गई पुलिस ने किसान को पी’ट कर कराया सदर अस्पताल में भ’र्ती ; परिजनो ने कहा श’राब का पता नहीं बताने पर हुआ यह हाल

श’राब के खिलाफ छा’पेमारी करने गई पुलिस ने किसान को पी’ट कर कराया सदर अस्पताल में भ’र्ती ; परिजनो ने कहा श’राब का पता नहीं बताने पर हुआ यह हाल

CHHAPRA DESK – शराब के खिलाफ दियारा क्षेत्र में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग के पुलिस के द्वारा जख्मी हालत में किसान को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां परिजनों ने उत्पाद विभाग पर उसको जमकर पीटे जाने का आरोप लगाया है. परिवार वालों का एवं जख्मी किसान का आरोप है कि शराब का पता नहीं बताने पर उसे बेरहमी से पीटा गया है. बता दे की जख्मी किसान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रावल टोला निवासी मनोज साह का 20 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश बताया गया है.

सदर स्थल में उपचार के दौरान जख्मी ओमप्रकाश ने बताया कि वह बाइक से अपने पिता के साथ खेत पटाने के लिए दियारा क्षेत्र में गया था. उस दौरान शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम के पुलिसकर्मियों ने उससे शराब कारोबारियों के विषय में पूछताछ किया तो उसने अभिज्ञता जाहिर की. जिस पर उन लोगों के द्वारा डंडे से उसकी जमकर पिटाई की गई. जिसके कारण उसका पैर लहू-लुहान हो गया. उसके बाद उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया और वे लोग चले गए.

जिसके बाद उसके द्वारा इस घटना की सूचना अपने घर वालों को दी गई. उस दौरान जख्मी के पिता मनोज साह के द्वारा बताया गया कि वह और उनका बेटा दोनों खेत पटाने के लिए गए थे. वह पंपिंग सेट बंद करने के लिए गए थे. उतनी देर में पुलिस कर्मियों ने उनके बेटे को लाठी-डंडे से पीट दिया. वह डर से देखते रह गए. इस घटना को लेकर जख्मी ओमप्रकाश के परिवार वालों में खासा आक्रोश है.

परिवार वालों का आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी लेकिन ओमप्रकाश से ही पता पूछ रही थी और उसके द्वारा कोई जानकारी नहीं देने पर उसे बेरहमी से पीटा गया है. जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. परिवार वालों ने बताया कि 4 महीने बाद उसकी शादी होने वाली है. पुलिस के रवैया से उसकी शादी भी टूट सकती है, क्योंकि उसके होने वाले ससुराल के लोग उसके विषय में क्या सोचेंगे.

क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक

वही इस मामले में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि ओमप्रकाश बाइक से जा रहा था. पुलिस को देखकर भागने के क्रम में बाइक से गिर गया. जिसके कारण वह घायल हुआ है. उसे सिपाही के द्वारा अस्पताल पहुंचवाया गया ताकि उसका उपचार हो सके.

Loading

53
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़