शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला करने के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला करने के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

CHHAPRA DESK जिला के भेल्दी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला समेत दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. जो कि छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला भी किए थे. इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम रेपुरा स्थित नदी किनारे कुछ शराब कारोबारी द्वारा अवैध रूप से देसी शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है.

उक्त सूचना पर छापामारी करने गयी स्थानीय चौकीदार के साथ पुलिस दल पर शराब कारोबारियों द्वारा गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडा से हमला किया गया. जिसमे कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गये थे. इस संबंध में 04 नामजद एवं अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भेल्दी थाना कांड संख्या 08/24, भा0द0वि0 अधि० दर्ज किया गया है. घटना में संलिप्त 02 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं घटना में संलिप्त अन्य नामजद अभियुक्त फरार हो चुके हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों में दिल्ली थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी विद्यार्थी राज उर्फ निशांत उर्फ राजा उपाध्याय एवं रंजीत उपाध्याय एवं उनकी पत्नी रेणु उपाध्याय शामिल हैं.

Loading

35
Crime E-paper Social Uncategorized ब्रेकिंग न्यूज़