CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत खराटी गांव में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब माफियाओं द्वारा किए गए हमला कांड में 10 नामजद व 30 अज्ञात सहित कुल 40 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी देते हुए सरण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करनी गई पुलिस ने दो कारोबारी महिलाओं को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन दोनों को छुड़ाने के प्रयास में स्थानीय लोगों ने उन पर हमला बोल दिया.
जबकि घटना स्थल से शराब माफियाओं के विरोध को झेलते हुए 75 लीटर देशी शराब भी बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनो महिला शराब कारोबारी लालझड़ी देवी व किशमति देवी बताई गई हैं. ज्ञातव्य हो की बीती रात्रि तरैया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लालबाबू मांझी, शिवपूजन मांझी व किशमती देवी के पास शराब की बड़ी खेप उतारी गई है. जिसके आलोक में पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी. छापेमारी के दौरान शराब कारोबारियों के महिलाओं ने पुलिस को छापेमारी करने से रोकने लगी और हंगामा करने लगी.
जिसका विरोध पुलिस ने किया तो शराब माफियाओं ने अपनी महिलाओं के साथ मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया और पथराव करने लगे तथा पुलिस के सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. मौके पर मशरक इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार, मशरक थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, अमनौर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पानापुर थानाध्यक्ष विष्वमोहन राय व अन्य पुलिस पदाधिकारी टीम के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले में मशरक इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.