
CHHAPRA DESK – सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के बजरहा पीरारी गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक पुलिसकर्मी अपने सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग करने लगा. बताया जा रहा है कि वह पुलिसकर्मी पूरी तरह नशे में धुत्त था. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब के नशे धुत्त होकर सरकारी पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले सिपाही विकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है. घटना डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बजराहा पिरारी गांव में देर रात्रि की बतलाई गई है.

इस संबंध में डेरनी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि सिपाही विकाश कुमार जो भागलपुर जिले में कार्यरत हैं, वहां से छुट्टी पर घर आया हुआ है. शराब के नशे में हवाई फायरिंग किया है. जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और नशेड़ी सिपाही को सरकारी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर आगे की कार्यवाई करते हुए मंडल कारा छपरा भेज दिया गया है. वही इस मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि डेरनी थाना क्षेत्र के बजरहा पिरारी गांव से सिपाही विकाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार सिपाही भागलपुर के पिरपैती विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ललन कुमार पासवान के अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति था, जो छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. लेकिन सरकारी पिस्टल किसके आदेश पर लेकर आया हुआ था, इसकी जानकारी लेने और अधिकारिक रूप से कार्रवाई के लिए भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से आवेदन दिया गया है, ताकि गिरफ्तार सिपाही पर विभागीय कार्रवाई किया जा सके.

![]()

