CHHAPRA DESK – सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में रिविलगंज थाना को स्कार्पियों वाहन से विदेशी शराब लाये जाने तथा जिलान्तर्गत छोटे शराब कारोबारियों को सप्लाई किये जाने की आसूचना प्राप्त हुई. उक्त सूचना के आधार पर रिविलगंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित छापामारी करते हुए सेंगर टोला दियारा क्षेत्र से 01 स्कार्पियो वाहन पर लदा हुआ 336.96 लीटर विदेशी शराब के साथ स्कार्पियों वाहन को जब्त किया गया.
इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या-180/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं डोरीगंज थाना को एक चारपहिया से विदेशी शराब लाये जाने तथा जिलान्तर्गत छोटे शराब कारोबारियों को सप्लाई किये जाने की आसूचना प्राप्त हुई. उक्त सूचना के आधार पर डोरीगंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 01 चारपहिया वाहन पर लदे हुए कुल 132 ली० विदेशी शराब व 01 मोटरसाईकिल जब्त किया गया है.
इस संबंध में डोरीगंज थाना कांड संख्या-129/24 दर्ज कर दरियापुर थाना क्षेत्र के सीतलपुर कोठी निवासी सच्चिदानंद सिंह के पुत्र अमित कुमार छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महाराजगंज गांव निवासी प्रभु राय के पुत्र पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से विदेशी शराब 468 ली0, मोटरसाईकिल-01, स्कार्पियो-01 एवं एक कार जब्त किया गया है.