CHHAPRA DESK – शराब के नशे में धुत्त होकर पिकअप वैन चला रहे चालक ने बाइक सवार एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने अनियंत्रित पिकअप वैन को पकड़ चालक की जमकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि चालक पूरी तरह नशे में था, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस जांच कर रही है. वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया,
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल युवक जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर मिश्र टोला निवासी सुरेंद्र मिश्रा का 30 वर्षीय पुत्र तरुण कुमार बताया गया है. वहीं दूसरी घटना में नगरा ओपी अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया,
जहां उसका उपचार चल रहा है. घायल युवक जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी रामेश्वर सिंह का पुत्र सोनू कुमार सिंह बताया गया है. बताया जाता है कि वह बाइक से घर जा रहा था, तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद उसे गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.