BITIYA DESK – बिहार में शराब माफियाओं और बालू माफियाओं का आतंक लगातार जारी है. ताजा मामला बेतिया जिले के नौतन गांव से सामने आई हैं. जहां अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया. इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज बेतिया GMC में चल रहा है. बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं ने पुलिस टीम को घेरकर उन पर पथराव किया और लाठी-डंडों से पीटा है. घटना आज गुरुवार उस समय की है जब उत्पाद विभाग की टीम को नौतन में अवैध शराब की बड़ी खेप होने की सूचना मिली थी.
सूचना मिलते ही टीम तुरंत कार्रवाई करते हुए नौतन पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी. लेकिन तभी वहां पहले से मौजूद शराब माफियाओं ने टीम को घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. इस हमले में करीब छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जीएमसीएच में किया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. उत्पाद अधीक्षक ने तुरंत ही दूसरी टीम को मौके पर भेजा. हालांकि, दूसरी टीम के पहुंचने से पहले ही कई हमलावर गांव छोड़कर फरार हो गए थे.