CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला बोल दिया. इतना ही नहीं शराब माफिया के द्वारा पुलिस पर दनादन फायरिंग की जाने लगी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी आत्मरक्षार्थ गोलियां चलानी पड़ गई. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वही शराब माफियाओं के दुस्साहस का यह मामला जिले में आग की तरह फैल गया. मामला सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत सुकसेना गांव की है, जहां शराब माफियाओं के खिलाफ जलालपुर थाना अध्यक्ष टीम बनाकर छापेमारी करने पहुंचे थे.
उसी बीच शराब माफियाओं से उनकी झड़प हो गई और शराब माफियाओं ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद आत्मरक्षार्थ जलालपुर थाना पुलिस के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई. हालांकि उस दौरान गोली किसी को लगी नहीं. वही पुलिस ने दौड़ाकर एक शराब माफिया को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल किया है. उस दौरान शराब माफिया मौके पर एक स्कॉर्पियो भी छोड़कर भागे हैं. जिसे जब्त करते हुए पुलिस अन्य शराब माफियाओं की पहचान में जुटी हुई है.
वही गिरफ्तार शराब माफिया से गहन पूछताछ की जा रही है. इस मामले में जलालपुर थाना अध्यक्ष ने हलचल न्यूज़ को बताया कि शराब माफियाओं के द्वारा छापेमारी टीम पर फायरिंग की गई. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उन्हें भी फायरिंग करनी पड़ी है. एक शराब माफिया को पकड़ा गया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है.