शराब माफिया से मुठभेड़ मामले में कुल पांच अभियुक्त गिरफ्तार ; 9 लाख की विदेशी शराब के साथ नाव एवं हथियार जब्त

शराब माफिया से मुठभेड़ मामले में कुल पांच अभियुक्त गिरफ्तार ; 9 लाख की विदेशी शराब के साथ नाव एवं हथियार जब्त

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मांझी थाना पुलिस के द्वारा थाना अंतर्गत नदी तट पर शराब माफियाओं से मुठभेड़ के दौरान एक शराब माफिया के पैर में गोली मार के गिरफ्तार किया गया था और उसकी निशानदेही पर कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक शराब माफिया छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कटहरी बाग मोहल्ला निवासी हीरालाल राय का पुत्र अजय राय और दहियांवा मोहल्ला निवासी जगदीश राय का पुत्र सुकेश कुमार राय बताए गए हैं. जिनमें अजय राय के बाएं पैर में घुटना के नीचे गोली लगी है. जबकि सुकेश के द्वारा सरेंडर किया गया है. गिरफ्तार अन्य अपराधियों में दहियांवा दरगाह मोहल्ला निवासी जनार्दन राय, उनका पुत्र सरोज कुमार एवं प्रेम प्रकाश शामिल है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया द्वारा उत्तर प्रदेश की ओर से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा घाट (बलिया मोड़) नदी मार्ग होते हुए पटना की ओर भेजे जाने की योजना है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझी थाना पुलिस टीम द्वारा दुर्गा घाट बलिया मोड़ के पास नाव का प्रयोग करते हुए नदी में छापामारी की गई. छापामारी के दौरान पुलिस टीम को देखकर शराब तस्करों ने नाव किनारे लगाकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया. तदोपरांत पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें शराब माफिया अजय राय के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा.

पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए घायल अपराधकर्मी को मौके पर ही पकड़ लिया गया तथा उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. घायल अपराधकर्मी को पुलिस अभिरक्षा में प्राथमिक उपचार करवाया जा रहा है. पकड़ाये शराब माफियाओं के पास से अवैध हथियार तथा मौके से भारी मात्रा में विदेशी शराब एवं 01 नाव को बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूरे नेटवर्क की जानकारी व अन्य सहयोगियों के संबंध में पूछताछ की गयी. तत्पश्चात उसके निशानदेही पर छापामारी कर 03 अन्य शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ाये सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है.

 

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़