शराब माफियाओं से झड़प के बाद जिले के टॉप-5 में शामिल माफिया शंभू पटेल गिरफ्तार ; गिरफ्तारी के दौरान माफियाओं से हुई झड़प भी

शराब माफियाओं से झड़प के बाद जिले के टॉप-5 में शामिल माफिया शंभू पटेल गिरफ्तार ; गिरफ्तारी के दौरान माफियाओं से हुई झड़प भी

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के टॉप फाइव में शामिल शराब माफिया शंभू पटेल को पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि बीते वर्ष एक कार को जाप किया गया था जिसे कुल 648 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया था. इस मामले में उस समय तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार पर जेल भेजा गया था. उन्होंने बताया कि जिले के टॉप – 05 में शामिल देसी शराब स्प्रिट माफिया शंभु पटेल को पुलिस ने उसके घर मशरक से गिरफ्तार किया है. शराब माफिया शंभु पटेल की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के साथ परिजनों व अन्य सहयोगियों के द्वारा जबरन छुड़ाने का प्रयास व धक्का मुक्की भी किया गया.

जबरन छुड़ाने व धक्का मुक्की करने के मामले में मशरक थाना पुलिस ने छह नामजद समेत 15 अज्ञात लोगों पर एक अलग से प्राथमिकी दर्ज किया गया है. बता दें कि तरैया थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर बीते वर्ष 15 दिसंबर को 22 चक्का हाइवा ट्रक व एक्टिवा कार पकड़ी गयी थी. जिसमें पुलिस ने 6048 लीटर देसी शराब स्प्रीट बरामद किया था तथा तरैया कांड सं. 462/24 दर्ज किया गया था. इस कांड में तीन आरोपित जेल भेजे जा चुके है. वहीं पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस कांड में संलिप्त वांछित अभियुक्त शंभू पटेल अपने घर मसरख गोपालबाड़ी आया हुआ है.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी मढ़ौरा -2 मशरक अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक सिंह, तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, मसरख थानाध्यक्ष रणधीर कुमार के नेतृत्व में शंभु पटेल के घर को घेराबंदी कर छापेमारी किया गया. छापामारी के क्रम में पुलिस ने शंभु पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त शंभु पटेल को जबरन छुड़ाने व पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने के मामले में कांड सं. 112/25 दर्ज किया गया. इस मामले पुलिस के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में गोपालबाड़ी निवासी शंभु पटेल,रोहित कुमार, हरेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ बंटी यादव,शंकर प्रसाद शामिल है. पुलिस चारों अभियुक्तों को मंगलवार को जेल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़