CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद शराब निर्माण को लेकर लाये गए 1000 लीटर स्प्रिट के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बनियापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धोब्बल निवासी रघुवीर पासवान स्प्रिट कारोबारी है तथा अवैध रूप से शराब बनाने बाले छोटे शराब कारोबारियो को इसकी सप्लाई करता है. प्राप्त गुप्त सूचना पर बनियापुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रखीट कारोबारी रघुवीर पासवान को पकडा गया.
पकताये व्यक्ति के निशानदेही के आधार पर उसके घर के आंगन में मिट्टी में दबा हुआ 32 गैलन में कुल 1000 ली० स्प्रिट, नकद 44420 रूपया तीन ए०टी०एन० कार्ड, 01 मोबाईल, 12 बंडल शराब पैकिंग करने का पॉलीथीन जब्त किया गया. इस संबध में बनियापुर थाना कांड संख्या-124/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में बनियापुर थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० आशुतोष कुमार झा सहित थाना के अन्य कर्मी शामिल थे. एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब कारोबारियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है और लगातार अभियान चला कर शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.