CHHAPRA DESK – सारण पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर शराब निर्माण को ले जा रहे भारी मात्रा में स्प्रिट के साथ एक पिकअप वैन को जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चला रही है. उसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थानान्तर्गत अटल बिहारी नगर मेन रोड नेवाजी टोला स्थित बिहार
झारखण्ड फ्रेट कैरियर ट्रांसपोर्ट के पास खड़ी पिक-अप से कुल 1525 ली० स्प्रिंट के साथ 03 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 141/24 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार शराब कारोबारियों में जिले के सरिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी शिवशेखर पाण्डेय, भेल्दी थाना क्षेत्र के सूतिहार मठिया गांव निवासी राजेंद्र सिंह एवं बिहार झारखण्ड फ्रेट कैरियर ट्रांसपोर्ट, सिवान के मालिक उदय शंकर सिंह उर्फ उदय दुबे शामिल हैं.