शराब पीने से पत्नी व बेटे ने रोका तो पति ने गले पर ब्लेड मार किया आत्महत्या का प्रयास

शराब पीने से पत्नी व बेटे ने रोका तो पति ने गले पर ब्लेड मार किया आत्महत्या का प्रयास

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत नटवर सेमरिया गांव में शराबी पति को शराब पीने से मना करना पत्नी और बच्चों को भारी पड़ गया. शराबी पति ने ब्लेड निकाल कर अपने ही गले पर वार कर दिया, जिससे उसका गला का कुछ हिस्सा कट गया और गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी युवक जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत नटवर सेमरिया गांव निवासी बाबूराम का 50 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र राम बताया गया है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरेंद्र राम मजदूरी करता है और शराब पीकर घर पर प्रायः हंगामा करता रहता है. वह कल रात को शराब पीकर आया था और हंगामा किया था. जिसके बाद परिवार वालों ने उसे घर में बांध दिया था. आज सुबह उठने के बाद फिर उसका ड्रामा शुरू हो गया और परिवार वालों ने उसे रोका तो उसने ब्लेड निकल कर अपने गले पर प्रहार कर लिया. जिसके कारण उसका गला थोड़ा कट गया और खून बहने लगा.

जिसके बाद पत्नी और बच्चों ने उसे छपरा सदर अस्पताल लाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर नवनीत कुमार के द्वारा उपचार के बाद उसे खतरे से बाहर बताया गया है. वहीं इस संबंध में उसकी पत्नी ने बताया कि शराब पीकर वह बराबर हंगामा करते हैं. शराब पीने से मना करने पर उनके द्वारा ब्लेड से अपने गले पर वार किया गया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़