शराब सेवन के आरोप में चौकीदार को किया गया बर्खास्त

शराब सेवन के आरोप में चौकीदार को किया गया बर्खास्त

CHHAPRA DESK –  सारण जिला में जहां दोषी पाये जाने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है, वही बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया जा रहा है. इधर एक सप्ताह में एक थानेदार एवं एक चौकीदार पर भी गाज गिरी है. बीते दिन जहां मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को सस्पेंड किया गया था, वहीं दूसरी कार्रवाई में एक चौकीदार को बर्खास्त किया गया है. जिसके द्वारा शराब पीकर ही हंगामा किया जा रहा था. इसी क्रम में चौकीदार-07/01 उपेन्द्र सिंह को शराब पीने के आरोप में तरैया थाना सं0-63/22 में गिरफ्तार किया गया था एवं पुलिस अधीक्षक,

सारण द्वारा उक्त चौकीदार को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही चलाये जाने हेतु जिला पदाधिकारी को अनुशंसा की गयी. विभागीय कार्यवाही संचालन उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधिकारी सह-दंडाधिकारी अमन समीर द्वारा आरोपित कर्मी चौकीदार उपेन्द्र सिंह को सरकारी सेवा से बर्खास्त किया गया है. सारण जिला पुलिस द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़