GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने लग्जरी कर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ सीआईएसएफ के पूर्व जवान सहित दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है. गोपालगंज उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी. उसी बीच उत्तर प्रदेश से बिहार आने वाली गाड़ियों को रोककर तालाशी ली जा रही थी तो उत्तर प्रदेश नंबर की कार बिहार में प्रवेश कर रही थी.
जिसे रोक कर तलाशी ली गई तो कार के अंदर बने तहखाना और सीट के पीछे छिपा कर रखी गई 172 लीटर बोतल पैक विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसमें दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी शत्रुधन साह के पुत्र धनंजय कुमार के रूप में की गई, जो खुद को सीआईएसएफ का पूर्व कर्मी बता रहा है.
वही उसके साथ गिरफ्तार किया गया दूसरा व्यक्ति सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव निवासी प्रहलाद सिंह का पुत्र अखिलेश सिंह बताया गया है. दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है. वहीं उनकी डस्टर कार को जब्त किया गया है. वे शराब को लेकर यूपी से बिहार के दरभंगा जा रहे थे. जहां शराब की डिलीवरी देनी थी.