CHHAPRA DESK – सारण जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र से एक बहुत ही शर्मनाक खबर सामने आ रही है, जहां शौच करने गई महिला के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. इस घटना की जानकारी पीड़िता के द्वारा घर आकर अपने पति को दी गई. जिसके बाद मामला थाना पहुंचा और पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल करते हुए पीड़ित महिला को रात्रि में ही मेडिकल टेस्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया. इस मामले में पीड़ित महिला के द्वारा रिविलगंज थाने में सामुहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के दौरान पीड़िता और उसके पति के द्वारा हलचल न्यूज़ को बताया गया की शौच करने दियारा क्षेत्र में गई थी, जहां तीन लोगों के द्वारा उसके साथ जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. वहीं इस मामले में पूछे जाने पर रिविलगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.