CHHAPRA DESK – सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मकेर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 01 स्कार्पियो सोनहो की तरफ से तेज़ी से फुलवरिया के तरफ आ रहा है. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस मकेर थानान्तर्गत ग्राम- शोभे टोला स्थित NH 722 पर पहुंची तो उक्त स्कार्पियो को पलटा हुआ पाया. जांच के क्रम में पाया कि गाडी में अंग्रेजी शराब लदी है और गाडी में कोई व्यक्ति नहीं है. तलाशी के क्रम में कुल- 472.86 लीटर विदेशी शराब एवं स्कार्पियो को जब्त किया गया.
इस सम्बन्ध में मकेर थाना काण्ड संख्या-215/24 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज कर काण्ड में संलिप्त शराब तस्करों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं डेरनी थाना पुलिस टीम संध्या गश्ती आसूचना संकलन एवं शराब के विरूद्ध छापामारी के दृष्टिकोण से भ्रमणशील थी. उसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर खिडिकिया गांव से 150 ली० महुआ चुलाई शराब एवं 01 मोटरसाईकिल एवं 01 टेम्पू के साथ 03 शराब कारोबारियों पंकज राय, विकाश राय एवं दीपक राय, सा० सैदपुर, थाना अवतारनगर को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में डेरनी थाना कांड संख्या-174/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, नयागांव थाना पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सुरेश देवी चौक के पास से छापामारी कर 150 ली० महुआ चुलाई शराब एवं 01 टेम्पू बरामद किया गया. इस संबंध में नयागांव थाना कांड संख्या-148/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, रिविलगंज थाना पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कटरा नेवाजी टोला से छापामारी कर 140 ली० महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया. इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या-237/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं मांझी थाना पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मदपुर गांव स्थित नदी के किनारे से छापामारी कर 120 ली० देशी शराब जब्त कर 01 अभियुक्त धनजी सहनी, सा० मोहम्मदपुर, थाना मांझी को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में मांझी थाना कोड संख्या-252/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. जबकि भगवानबाजार थाना पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छोटा ब्रह्मपुर से छापामारी कर 75 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया है. इस संबंध में भगवानबाजर थाना कांड संख्या-415/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.