CHHAPRA DESK- सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने पुलिस केंद्र में पदास्थापित पुलिस कर्मियों को मौका देते हुए बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. प्रेस रिलीज़ जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि पुलिस केंद्र में पदास्थापित पुनि सुभाष कुमार को भगवान बाजार थाना अध्यक्ष, अश्विनी कुमार तिवारी को नगर थाना अध्यक्ष, विशाल आनंद को मुफस्सिल थाना अध्यक्ष, मुकेश कुमार को मढौरा थाना अध्यक्ष, संजीव कुमार को एकमा थाना अध्यक्ष, धनंजय राय को मसरक थाना अध्यक्ष, तनवीर आलम को दरियापुर थाना अध्यक्ष,
शशि रंजन कुमार को गड़खा थाना अध्यक्ष, जंगू राम को अनुसूचित जाति/जनजाति थानाध्यक्ष, तरैया थाना अध्यक्ष पुअनि आशुतोष कुमार को बनियापुर थाना अध्यक्ष, मकेर थाना अध्यक्ष पुअनि लक्ष्मी कुमारी को अवतार नगर थाना अध्यक्ष, हरिहरनाथ ओपी अध्यक्ष पुअनि अमित कुमार राम को मांझी का थाना अध्यक्ष, परसा थाना अध्यक्ष पुअनि आशुतोष कुमार को तरैया का थाना अध्यक्ष, अनुसूचित जाति/ जनजाति थाना अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद को मकेर का थाना अध्यक्ष, मढौरा थाना के अपर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार को परसा थाना अध्यक्ष, नगरा ओपी अध्यक्ष पुअनि स्वर्ण सुप्रिया को हरिहरनाथ ओपी का अध्यक्ष,
जिला आसूचना ईकाई में पदस्थापित पुअनि नवलेश पासवान को दाउदपुर का थाना अध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई में पदास्थापित पुअनि टिंकू कुमार को इसुआपुर का थाना अध्यक्ष एवं जिला आसूचना ईकाई में पदस्थापित पुअनि बाजीगर कुमार को गौरा ओपी का ओपी अध्यक्ष तथा एएलटीएफ (अनुसंधान इकाई) में पदस्थापित पुअनि राहुल कुमार को जलालपुर का थाना अध्यक्ष तथा जिला आसूचना इकाई में पदस्थापित पुअनि कृष्णा कुमार शर्मा को नया गांव का थाना अध्यक्ष बनाया गया है.
इनको बनाया गया अंचल पुलिस निरीक्षक एवं पर्यवेक्षी पदाधिकारी
पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुनि किरण शंकर को सदर अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक, पुनि इंद्रजीत कुमार को सोनपुर अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक, पुनि वीरेंद्र कुमार सिंह को एकमा अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक, पुनि अशोक कुमार को मुफस्सिल थाना का अंचल पुलिस निरीक्षक, पुनि अशोक कुमार सिंह को मसरक थाना का अंचल पुलिस निरीक्षक, पुनि अजय कुमार को मढौरा अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक, पुनि विपिन कुमार को मढौरा थाना का पर्यवेक्षी पदाधिकारी, पुनि उज्जवल कुमार को सोनपुर थाना का पर्यवेक्षी पदाधिकारी, पुनि मोहम्मद नेयाज अहमद को मुफस्सिल थाना का पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है.
जबकि पुलिस केंद्र में पदास्थापित पुनि रणधीर कुमार-एक रणधीर कुमार-दो को जिला आसूचना इकाई में भेजा गया है. जबकि पुलिस केंद्र में पदास्थापित पुनि ललन कुमार को विधि कोषांग का प्रभारी, पुनि मनोज कुमार प्रभाकर को कोर्ट सुरक्षा का प्रभारी, पुनि रंजीत कुमार पासवान को खनन को कोषांग प्रभारी, पुनि कामेश्वर प्रसाद को एएलटीएफ प्रभारी, ध्रुव प्रसाद सिंह, रामबाबू राम, शशि रंजन प्रसाद को को साइबर थाना तथा नयागांव थाना अध्यक्ष पुअनि मोहम्मद जफरुद्दीन को अभियोजन कोषांग -तीन का प्रभारी बनाया गया है.