शशि कपूर की डू’बने से मौ’त ; श’व की तलाश जारी

शशि कपूर की डू’बने से मौ’त ; श’व की तलाश जारी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयु नदी के मांझी रामघाट पर दोस्तों के संग नदी में स्नान करने गये एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी विशुनदेव प्रसाद महतो का 35 वर्षीय पुत्र शशि कपूर बताया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नदी में नहाते समय वह फिसलकर अचानक गहरे पानी की तेज धारा में बहने लगा. लोग उसे बचाने पहुंचते तब तक वह गहरे पानी में समा गया.

घटना के वक्त उसके साथ आया उसका मित्र व डुमरी निवासी धनंजय कुमार नदी के किनारे शौच करने चला गया था. युवक के नदी में डूबने की खबर मिलने पर सीओ के निर्देश पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने नौका तथा गोताखोरों के सहारे उसके शव की खोजबीन शुरू कर दी. हालांकि समाचार प्रेषण तक शव बरामद नही हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने मित्र के साथ हैदराबाद की एक कम्पनी में वेल्डर का काम करता था. मृतक इनायतपुर स्थित अपने ससुराल में विगत महीने में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आया था.

तीन दिन पहले हीं वह ससुराल से लौटकर अपने घर डुमरी आया था. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी तथा दो पुत्रियां हैं. शव को खोजने के लिए प्रयास किया जा रहा था. वहीं रामघाट पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. घाट पर मौजूद लोग शव की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाने की माँग कर रहे थे. इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. वही शव की तलाश जारी है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़