CHHAPRA DESK – शौचालय की टंकी का ढक्कन खोलने के दौरान जहरीली गैस से अचेत होकर एक युवक टंकी के अंदर गिर गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. हालांकि उसे टंकी के पानी से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हुई है. मृत युवक जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के दंदासपुर गांव निवासी मरई साह का 35 वर्षीय पुत्र राजू साह बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती संध्या वह निर्माणाधीन शौचालय की टंकी का सेंटरिंग खोलने के लिए गया था. जहां, उसके द्वारा शौचालय की टंकी का ढक्कन खोल गया तो उससे जहरीली गैस निकला जिसके कारण वह अचेत होकर टंकी के अंदर पानी में गिर गया और डूब गया.
हालांकि उसे शौचालय टंकी से निकालकर लहलादपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हुई है. इस घटना की सूचना के बाद घर वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं जनता बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां बीती देर रात्रि शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं घटना के बाद घर परिवार में रोनापीटना लगा हुआ है.