शौचालय की टंकी में छुपा कर रखी गई थी 5000 लीटर शराब ; ऐसे निकाली जाती थी शराब

शौचालय की टंकी में छुपा कर रखी गई थी 5000 लीटर शराब ; ऐसे निकाली जाती थी शराब

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले से शराब के धंधे का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शौचालय की टंकी में 5000 लीटर शराब देसी शराब भरकर रखा गया था और लंबे समय से चुलाई शराब की बिक्री की जा रही थी. लेकिन, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब उस घर में छापेमारी किया तो पहले तो कहीं से शराब नहीं मिला. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर जब शौचालय की टंकी का ढक्कन हटाया गया तो उसमें चुलाई शराब भरा हुआ था.पहली बार तो पुलिस भी चकमा खा गई, क्योंकि शराब अर्द्धनिर्मित होने के कारण पीला-पीला मैला की तरह दिख रहा था.

लेकिन, जब उसकी जांच की गई तो पाया गया कि उसमे चुलाई शराब भरा हुआ था. उस दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं पुलिस ने शराब तस्करों के पास से 9 गैस सिलेंडर, 4 गैस चूल्हा के साथ अन्य सामान भी जब्त किया है. घटना गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव की है. गोपालगंज एसपी ने बताया कि मांझा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने विशंभरपुर गांव में छापेमारी कर इसका खुलासा किया है.

मोटर पंप से निकल जाती थी शराब

शौचालय की टंकी में छुपा कर रखे गये शराब को निकालने के लिए कारोबारी मोटर पंप का इस्तेमाल करते थे. खास बात यह है कि पंप चालू करने के बाद नलके से शराब निकलने लगता था और किसी को इसकी भनक भी नहीं होती थी. लेकिन, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर इसका खुलासा किया और शराब को जब्त कर दो कारोबारी को गिरफ्तार भी किया है.

Loading

58
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़