शौचालय टंकी हादसा : एक परिवार के तीन लोगों की मौत, एक दूसरे को बचाने में गई जान

शौचालय टंकी हादसा : एक परिवार के तीन लोगों की मौत, एक दूसरे को बचाने में गई जान

BHAGALPUR DESK –  बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोदीनगर में 15 मिनट के अंदर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना शौचालय में पाइप लगाने के दौरान हुई है. जिसमें पति-पत्नी और साढ़ू की जान चली गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मृतक की पहचान मोदीनगर निवासी 35 वर्षीय पुनीत यादव, उसकी 33 वर्षीय पत्नी ​​​शाखो देवी और साढ़ू दिनेश यादव (42) के रूप में हुई है. तीनों की मौत शौचालय के टंकी में गिरने से हुई है. जिसके बाद शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि शनिवार को शौचालय में पाइप लगाने के दौरान टंकी में लोहे का औजार(छैनी) गिर गया. जिसे निकालने के लिए पुनीत यादव ने टंकी का ढक्कन हटाया. टंकी के अंदर जैसे प्रवेश किया. जिसके बाद दम घुटने से उसकी मौत हो गई. निकालने के लिए पत्नी टंकी के अंदर गई जहां उसकी भी जान चली गई. दोनों पति-पत्नी के को निकलने के लिए साढ़ू अंदर गए. जहां उन्होंने ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिवार में चीत्कार मचा हुआ है.

इस संबंध में जगदीशपुर थानध्यक्ष सह डीएसपी विशाल आनंदने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से तीनों लोगों का शव को टंकी से बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि मृतक पुनीत यादव और उनकी पत्नी को छह बच्चे हैं. मृतक पेशे से मजदूर था. वहीं, उनके साढ़ू दिनेश यादव भी मजदूरी करके घर-परिवार चलाते थे. उनके चार बच्चे हैं.

Loading

42
E-paper