शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की जूते-चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल ; स्कूली छात्राओं ने लगाया छेड़खानी का आरोप

शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की जूते-चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल ; स्कूली छात्राओं ने लगाया छेड़खानी का आरोप

 

MADHUBANI DESK –  मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड अंतर्गत इनरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय बेला कोठी से एक गंभीर मामला सामने आया है. जहां विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक असगर अली पर छात्राओं द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. आरोप सामने आते ही अभिभावक और ग्रामीण काफी संख्या में स्कूल परिसर में एकत्रित हो गए और आरोपी शिक्षक के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बवाल काटा. उस दौरान आक्रोशित लोगों ने शिक्षक की जूता-चप्पल से पिटाई भी कर दी. घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो गई.

Add

विद्यालय की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि शिक्षक के द्वारा छात्राओं के साथ-साथ महिला शिक्षिका के साथ भी गलत व्यवहार किया जाता है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हलचल न्यूज़ नहीं करता है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. बहरहाल शिक्षा के मंदिर में शिक्षक द्वारा छेड़खानी की बारदात से लोगों में उक्त शिक्षक के खिलाफ भारी आक्रोश है और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Loading

71
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़